हिमाचल की वांटेड युवती की मदद में दारोगा का सहयोगी कांस्टेबल भी शामिल




Listen to this article


गगन नामदेव
हिमाचल की वांटेड युवती की मदद में उत्तराखंड पुलिस के दारोगा के साथ एक कांस्टेबल भी शामिल रहा है। कांस्टेबल युवती के सामान को खुर्दबुर्द करने का प्रयास करते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई पड़ रहा है। हालांकि हिमाचल पुलिस युवती को अपने साथ ले गई है। दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
बताते चले कि हिमाचल की एक युवती करीब दो करोड़ की धनराशि को गबन करने के बाद से फरार चल रही थी। युवती हरिद्वार पहुंची तो उसकी मुलाकात एक दरोगा से हो गई। दारोगा ने युवती को कमरा दिला दिया और रहने लगी। युवती का वारंट लेकर उसकी खोजबीन में जुटी हिमाचल पुलिस हरिद्वार पहुंच गई। पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। लेकिन जब हिमाचल पुलिस ने युवती को पकड़ने गई तो उससे पहले एक कांस्टेबल उसकी मदद करता दिखाई दिया। सीसीटीवी कैमरे में कांस्टेबल की तस्वीर कैद हो गई।