अवैध व्यावसायिक निर्माण पर प्राधिकरण ने कसा शिकंजा, निर्माण किया सील




Listen to this article

न्यूज 127, हरिद्वार।
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए इक्कड़ खुर्द सराय रोड क्षेत्र में किए जा रहे एक अवैध व्यावसायिक निर्माण को सील किया। प्राधिकरण की टीम ने यह कार्रवाई इण्डियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास, कूड़ा डंपिंग स्थल के समीप स्थित स्थल पर की। आरोप है कि निर्माणकर्ता बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण कार्य करा रहा था।
प्राधिकरण के अनुसार, उक्त निर्माण राहुल चौहान द्वारा लगभग 50×80 फीट क्षेत्रफल में भूतल पर व्यावसायिक उद्देश्य से कराया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण कार्य नियमों और मानकों के विपरीत किया जा रहा है तथा इसके लिए किसी भी प्रकार की स्वीकृति प्राधिकरण से प्राप्त नहीं की गई थी। नियमों के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए मौके पर ही निर्माण को सील कर दिया गया।
एचआरडीए अधिकारियों ने निर्माणकर्ता को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए आगे किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो और भी कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्राधिकरण ने आम जनता से भी अपील की है कि वे भवन निर्माण से पूर्व आवश्यक स्वीकृतियां अवश्य प्राप्त करें, ताकि कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।