पुलिस को सड़क पर देख घबराहट में ​गिर गया बाइक सवार, खुल गया बाइक चोरी का राज




Listen to this article


न्यूज127
पुलिस की चेकिंग और गस्त प्रभावी तरीके से की जाए तो सड़क पर कई अपराधों पर विराम लग जाता है। अपराधियों के दिल दिमाग में पुलिस का खौफ समा जाता है। पुलिस को सड़कों पर देखकर तो कई बार अपराधी खुद ही शिकंजे में फंस जाते है। ऐसा ही कुछ ज्वालापुर कोतवाली पुलिस की सख्त चेकिंग के दौरान हुआ। जब पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो वह छटपटाकर गिर गया। पूछताछ की गई तो थाना बहादराबाद से वर्ष 2024 में काली माता मंदिर से चोरी की गई बाइक का खुलासा हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने रात्रि चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हेतु निर्देशित किया है। उक्त आदेश के क्रम में रात्रिधिकारी अपर उप निरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा ने मय हमराही पुलिस कर्म0गण के रात्रि चैंकिंग ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत रेगुलेटर पुल नहर पटरी पर चेकिंग सन्दिग्ध व्यक्ति/सन्दिग्ध वाहनों की करवाई की कार्रवाई की जा रही थी। एक मोटरसाइकिल बहादराबाद की तरफ से आती दिखाई दिया हम पुलिस कर्म गणो को देखकर तेजी से वापस मोड़ने लगा रुकने का इशारा किया तो वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया जिसे हम पुलिस कर्म गणो ने मौके पर ही पकड़ लिया नाम व पता पूछने पर अपना नाम गिरीश कुमार पुत्र यशपाल निवासी ग्राम मिलक मुकीमपुर थाना नहटौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया जामा तलाशी ली गई तो
अभियुक्त के कब्जे से 01अदद नाजायज चाकू बरामद मोटरसाइकिल स्प्लेंडर के संबंध में पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया यह मोटरसाइकिल मैंने वर्ष 2024 में काली माता तिराहा बहादराबाद से चोरी की थी इसके आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं थी मोटरसाइकिल उपरोक्त के चेसिस नंबर से E-मशीन से चेक किया गया तो जिसका नंबर UK08-AW-9919 निकला जो सलेमपुर निवासी संतोष कुमार तिवारी के नाम पंजीकृत होना पाया गया।
जानकारी करने पर थाना बहादराबाद में उक्त चोरी की मोटरसाइकिल के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 469/2024 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत है।

उक्त मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में थाना बहादराबाद को अवगत कराया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 275/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त को आज ही बाद आवश्यक कार्रवाई कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त
गिरीश कुमार पुत्र यशपाल निवासी ग्राम मिलक मुकीमपुर थाना नहटौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश

बरामदगी
1-01अदद अवैध चाकू बरामद
2-01अदद मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबर UK08AW9919 (थाना बहादराबाद के मुकदमे से संबंधित)
3-मोबाइल फोन
4-पर्स आधार कार्ड ₹80 नगद

पुलिस टीम
1-अपार उपनिरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा
1-का01260 रवि कुमार
2-का0-07 प्रमोद पुरोहित