न्यूज 127.
ज्वालापुर स्थित एक मिठाई के गोदाम में 42 साल के व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक भानु प्रताप निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार ने सूचना दी कि सुभाषनगर की गली नंबर 14 में मिठाई के गोदाम में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर ने तत्काल प्रभारी चौकी बाजार उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर और चेतक कर्मचारियों को मौके पर रवाना किया।
मौके पर पहुंचकर पता चला कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में सुभाष नगर गली नंबर ए 14 मिठाई के गोदाम में पड़ा है। जानकारी की गई तो मृतक का नाम व पता विनोद कश्यप पुत्र गणेश कश्यप निवासी गली नंबर 14 सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 42 वर्ष पता चली। शव को आवश्यक कार्रवाई/ पंचायत नामा/पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु जिला अस्पताल की मोर्चरी में दाखिल किया गया, सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
मिठाई के गोदाम में मिला 42 साल के व्यक्ति का शव

