पॉर्लर से मेकअप छोड़कर भागी दुल्हन, बोली मेरा दूल्हा भाग जाएगा किसी और के साथ




Listen to this article

नवीन चौहान.
एक दुल्हन शादी के लिए पॉर्लर में मेकअप कराकर तैयार हो रही थी अचानक वह उठी और वहां से चल दी। मेकअप करने वाली एक लड़की उसे रोकने का प्रयास करती है लेकिन वह यह कहकर भाग जाती है कि मुझे और मेकअप नहीं कराना मेरा दूल्हा भाग जाएगा।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दुल्हन को ब्यूटी पार्लर से जल्दबाजी में अपने विवाह स्थल की ओर भागते हुए दिखाया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि वह मजाक में मेकअप कलाकारों से कहती है, “बस करो यार मुझे और तैयार नहीं होना (बस हो गया, मैं अब और तैयार नहीं होना चाहती)”।

मेकअप आर्टिस्ट को उसे यह भी कह रही है कि उसने अभी तक अपनी कलीरें नहीं पहनी हैं। हालांकि दुल्हन खुशी से कहती है, “मेरा दूल्हा इंतजार कर रहा है, वो भाग जाएगा किसी और के साथ। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।