साले को मारने के लिए तमंचा लिए घूम रहा था जीजा, मंसूबों पर फिरा पानी




Listen to this article

न्यूज 127.
एसएसपी के आदेश पर जिले भर में चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान श्यामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपने साले को मारने के लिए तमंचा लिए घूम रहे एक युवक को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दूसरे समुदाय की लड़की से शादी करने पर लड़की के परिवार व भाई से चल रही थी अनबन।

प्रचलित चारधाम यात्रा के मद्देनजर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर जिले भर में चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के लगातार सफल परिणाम सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग नहर पटरी पर गौरी शंकर पार्किंग के तिराहे के पास से बाइक सवार एक संदिग्ध को तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस के साथ दबोचा गया।

अभियुक्त ने कुछ समय पहले दूसरे समुदाय की लड़की से शादी की थी जिस कारण लड़की के घर वालों से उसकी अनबन के चलते लड़की के भाई से उसकी दुश्मनी हो गई थी। इसी के चलते आरोपी अपने साले को जान से मारने की फिराक में घूम रहा था जिसको पुलिस टीम द्वारा घटना कारित करने से पूर्व गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त का नाम रौक्सी पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी ग्राम भगवानपुर प्रताप मिलक थाना नगीना देहात रायपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 है। आरोपी की उम्र करीब 23 वर्ष है। उसके पास से पुलिस ने तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 2- बिना नम्बर प्लेट स्पेण्डर प्लस मोटर साईकिल बरामद की है।