न्यूज 127.
देर रात पुलिस और बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चार करोड़ के कॉपर वायर लूट में शामिल बदमाश को मुठभेड़ के दौरान मारा गिराया।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला कौशांबी में यह मुठभेड़ हुई। यहां बदमाश संतोष उर्फ राजू पुलिस की गोली का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि संतोष ने दो दिन पहले राजस्थान के ट्रक ड्राइवर की हत्या करने के बाद 4 करोड़ रुपए कीमत का कॉपर वायर लूटा था।
संतोष ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हाइवे पर चार करोड़ की इस लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने ट्रेलर ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ कोखराज थाना के ककोढा हाईवे किनारे हुई।