कंट्रोल रूम से रखी जा रही शहर पर नजर, एसएसपी ने दिये ये निर्देश




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से की जा रही यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संदिग्ध व अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टीसी द्वारा आगामी धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भाई दूज व दीपावली पर्वों को सकुशल शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु शान्ति/कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु निर्देशित किया गया है।

एसएसपी महोदय द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से जिले भर की यातायात व्यवस्था की निगरानी की गई एवं यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए। एसएसपी द्वारा बताया गया कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार माँनीटरिंग कर चप्पे-चप्पे पर संदिग्ध व्यक्तियों व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।