दो वाहन चोर उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में,04 वाहन बरामद





योगेश शर्मा
कोतवाली काशीपुर क्षेत्रार्गत विगत कुछ समय से हो रही मोटर साइकिल चोरी के खुलासे को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने आदेशित किया गया कि मोटर साईकिल चोरी के खुलासे हेतु पुलिस टीम बनाकर चोरियों का अनावरण करें। जिस पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के दिशा। निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम के प्रभारी उप निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह परिहार चौकी कटोराताल द्वारा गहन पतारसी -सुराग रसी की गयी। 20.10.2022 दौराने गश्त करते हुये मानपुर तिराहे पर पहुँचे तो मुखविर खास ने सूचना दी कि जो मोटर बुलेट शौरूम के पास से चोरी की पल्सर मोटर साईकिल जिसे गडढा कालौनी निवासी मलखान व कुण्डा गणेशपुर निवासी अरविन्द ने चोरी की हैं वह आज उक्त मोटर साईकिल को ठिकाने लगाने के लिये लेकर जा रहें है। की सूचना पर रेलवे फाटक के पास गडढा कालौनी के पास एक मोटर साईकिल मे सवार होकर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया, चालक का नाम अरविन्द सिंह पुत्र बाबू राम निवासी ग्राम गणेशपुर थाना कुण्डा तथा पीछे बैठे व्यक्ति का नाम मलखान सिंह सैनी पुत्र श्री रूप सिंह सैनी निवासी कुमायूँ कालौनी कचनालगाजी काशीपुर को चोरी की मोटर साईकिल बजाज पल्सर के साथ पकड़ लिया, चैकिंग करने पर उक्त मोटर साईकिल थाना हाजा के एफआईआर नम्बर 570/22 की है तथा सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि हम जब हल्द्वानी जेल में साथ में थे तब हमारी दोस्ती हो गयी चारों मोटर साईकिल मलखान सिंह सैनी द्वारा जिसमें प्रथम प्रिया मॉल के पास से एचएफ डीलक्स दुसरी मोटर साईकिल सण्डे बाजार जसपुरखुर्द से स्पलेण्डर तथा तीसरी मोटर साईकिल द्रोणासागर आईटीआई के पास से चोरी की थी अरविन्द सिंह ने बताया कि उक्त सभी मोटर साईकिलों को छिपाने में मैंने मलखान सैनी की मदद की है। हम लोग उक्त तीनों मोटर साईकिलों को बरामद करा सकते है अभिo मलखान सैनी व अरविन्द सिंह की निशादेही पर सोना फार्म के पास से बरामद किया गया । प्रियामाल के सामने से चोरी मोटर साईकिल के सम्बन्ध सम्बन्ध में थाना काशीपुर पर एफआईआर नम्बर 511/2022 धारा 379 पंजीकृत है। एफआईआर नम्बर 511/2022 धारा 379 भादवि में धारा 411 भादवि व 41 / 102 सीआरपीसी की वृद्धि की गयी



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *