न्यूज 127.
देर रात मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। अचानक उमड़े बादल खूब गरजे, जमकर बिजली चमकी। तेज हवा और बिजली की चमक और गरज से बच्चे जहां डरे डरे से रहे वहीं बड़े भी बिजली गिरने की आवाज से सहम गए।
देर रात आए आंधी तूफान के बीच हल्की बूंदा बांदी भी हुई। यह मौसम आम की फसल के लिए नुकसान देने वाला बताया गया है। मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जता दी थी कि कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें गिर सकती हैं। मौसम में यह बदलाव एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से आया।