ठेले वाले को हुआ इंजीनियर लड़की से प्यार, फिर हुआ ये अंजाम




Listen to this article

नवीन चौहान.
एक ठेले वाले युवक को बीटैक पास इंजीनियर लड़की से प्यार हो गया। उसने लड़की से अपने प्यार का इजहार कर शादी करने के लिए कहा, लेकिन लड़की ने उसके प्यार को ठुकरा कर शादी करने से इंकार कर दिया। इससे नाराज युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया।

यह घटना यूपी के बरेली में आंवला की है। यहां एक युवक शोले फिल्म की तरह बीरू बनकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। टॉवर चढ़ा युवक एक लड़की का नाम लेकर उससे शादी करने की जिद करने लगा। यह देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने युवक को समझा बुझाकर नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। बाद में किसी तरह पुलिस ने उसे लड़की से बात कराने का आश्वासन देकर नीचे उतारा। नीचे आने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।