Haridwar कॉरिडोर मुद्दे पर सरकार से बढ़ेगी रार, व्यापारी हर मोर्चे के लिए तैयार




Listen to this article

न्यूज 127. दीपक चौहान.
हरिद्वार में कॉरिडोर मुद्दे पर नगर निकाय चुनाव में भाजपा की मुश्किल कम होती नहीं दिख रही है। सरकार इस प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करना चाहती है और कांग्रेस व्यापारियों की चिंता को समझ प्रोजेक्ट का विरोध कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जहां हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कॉरिडोर बनाने की बात कही तो कांग्रेस और स्थानीय व्यापारियों ने अब इस मुद्दे पर हर मोर्चें पर अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार होने की बात कही है।
कॉरिडोर प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। यही वजह है कि दो दिन पहले जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने भी कॉरिडोर योजना पर बोलते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट हरकी पैडी क्षेत्र की 10 किमी परिधि में तैयार होगा। जबकि शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी कॉरिडोर को भव्य बनाने के साथ साथ हरकी पैडी से चंडी देवी तक रोपवे और पॉड टैक्सी योजना को जल्द धरातल पर उतारने की बात कही।
कॉरिडोर प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक अपर रोड के व्यापारियों में ही अपने व्यापार प्रभावित होने का अंदेशा था लेकिन अब कनखल और नए हरिद्वार के बाजारों पर भी कॉरिडोर का असर होता दिखायी दे रहा है। व्यापारियों को चिंता है कि यदि कॉरिडोर के लिए बाजारों का चौड़ीकरण हुआ तो उनके व्यापार खत्म हो जाएंगे। ऐसे में उनके सामने भूखा मरने की नौबत पैदा हो जाएगी। व्यापारियों का कहना है कि यदि कॉरिडोर से जुड़ी उनकी चिंताओं का समाधान नहीं होगा तो वह इस प्रोजेक्ट का समर्थन नहीं करेंगे। व्यापारियों का कहना है कि कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर हमने बैठकों में अपना मत स्पष्ट किया है, यदि बिना तोड़-फोड़ के प्रोजेक्ट पर काम होता है तो व्यापारियों को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन यदि व्यापार उजाड़ा गया तो कॉरिडोर प्रोजेक्ट का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग का कहना है कि भाजपा विकास की नहीं विनाश की राजनीति कर रही है। कॉरिडोर के नाम पर हरिद्वार के पौराणिक स्वरूप को समाप्त करने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। स्थानीय व्यापारियों को जो सैकड़ों वर्षों से अपने पूर्वजों के व्यापार को संभालते हुए चले आ रहे हैं उनके स्थान पर बाहरी लोगों को व्यापार की बागडोर सौंपने की तैयारी भाजपा कर रही है। लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। हम व्यापारियों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं।