Hadsa: मोहाली में पांच मंजिला इमारत गिरी, कई के दबे होने की आशंका




Listen to this article

न्यूज 127.
मोहाली में शनिवार शाम उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक पांच मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। यह हादसा मोहाली के सोहाना में हुआ। यहां एक पांच मंजिला इमारत गिरने से अफरा-तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। राहत व बचाव का काम चल रहा है। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने एक महिला का शव मलबे के नीचे से निकाला है। भारतीय सेना और एनडीआरएफ के जवान बचाव अभियान में जुटे हैं।

बताया जा रहा है कि जो इमारत गिरी है उसके बराबर में एक अन्य इमारत के लिए बेसमेंट की खुदाई का कार्य चल रहा था। खुदाई के दौरान इमारत की नींव हिलने से यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना पर पंजाब पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बचाव और राहत कार्य जारी है।