न्यूज127
हरिद्वार में मुफ्त की दावत का दौर खत्म हो चुका है। प्रत्याशियों ने अपना भंडारा समेट लिया है। जिसके बाद से कई घरों में रात को रोटियां सेंकी गई। निकाय चुनाव में मतदान से पहले की कयामत की रात कई सौगात लेकर गई। किसी को लिफाफा मिला तो किसी को सर्दी से निजात दिलाने के लिए कंबल और शराब दी गई।
निकाय चुनाव का रोमांच अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है। 23 जनवरी को मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही शहर पूरी तरह से शांत हो गया। अब चर्चा का दौर जारी है। दुकानों, नुक्कड़, चौराहों पर हार जीत के समीकरण को लेकर चर्चाएं की जा रही है। सभी अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाकर अपने—अपने समर्थकों की जीत के दावे कर रहे है।
लेकिन यहां बात तो मुफ्त की दावत की हो रही है। हरिद्वार निकाय चुनाव की बात करें तो प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने के बाद से ही दावतों का दौर शुरू हो गया था। प्रत्याशियों की तरफ से मतदाताओं को रिझाने के लिए कई तरह की दावते दी जा रही थी। खाने से लेकर पीने के पूरे प्रबंध किए गए है।
पार्टी चुनाव कार्यालयों पर तो कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए 24 घंटे चाय और भोजन की व्यवस्था की गई थी। लेकिन निकाय चुनाव के तमाम वार्डो में प्रत्याशियों ने अलग से सेवा व्यवस्था की हुई थी। पार्षद प्रत्याशियों ने अपने मतदाताओं का भी खूब सेवा सत्कार किया।
हरिद्वार में मुफ्त की दावत का दौर खत्म, कई घरों के रात सेंकी गई रोटी


