गगन नामदेव
हरिद्वार विकास प्राधिकरण से फ्लैट कर नक्शा पास होने का दावा करते हुए एक ग्राहक को बिल्डर्स ने फ्लैट बेच दिया। लेकिन जब ग्राहक ने रजिस्ट्री करा ली तो पता चला कि उक्त फ्लैट करा नक्शा पास नही है। जिसके बाद पीड़िता ने कनखल थाने में आरोपी बिल्डर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
कनखल थाना प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि दीप रतन कौर पत्नी रघुवंश खन्ना निवासी भारामल बाग, पहाड़ी बाजार कनखल ने जैन एसोसियेट हजारी बाग कनखल के बिल्डर्स जनक कुमार जैन पुत्र ब्रहम प्रकाश जैन से एक फ्लैट 12 लाख 50 हजार में क्रय किया। 21 नवंबर 2017 को उक्त फ्लैट की रजिस्ट्री करा ली। फ्लैट बेचने के दौरान बिल्डर जनक कुमार जैन ने बताया प्रॉपर्टी पर कोई विवाद नहीं है. फ्लैट का नक्शा पास है. जिस की बातों पर यकीन करते हुए फ्लैट खरीद लिया. लेकिन बाद में पता चला कि वह फ्लैट का नक्शा पास नहीं है. पीड़िता ने जब अपनी रकम वापस लौटाने की मांग की तो बिल्डर आनाकानी करने लगा. पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
धोखाधड़ी से बेचा फ्लैट अब बिल्डर्स पर दर्ज मुकदमा



