जान देने के लिए पुल से गंगनहर में कूद गई युवती




Listen to this article

न्यूज 127.
जटवाड़ा पुल पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती अचानक पुल से छलांग लगाकर गंगनहर में कूद गई। युवती को गंगनहर में कूदते देख आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से युवती को सकुशल बचाकर बाहर निकाल लिया।
पुलिस के मुताबिक जटवाड़ा पुल निकट रेगुलेटर पुल के पास एक महिला ने गंगनहर पानी में कूद गई जिसे आसपास स्थानीय लोगों/चेतक 14 कर्म0गण का0 मनोज डोभाल का0 धर्मेंद्र राणा द्वारा सकुशल पानी से बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार देकर थाने लाया गया।
पूछताछ करने पर मोहल्ला पावधौई ज्वालापुर निवासी महिला द्वारा पारिवारिक समस्या के चलते नहर में कूदना बताया। जिसपर पुलिस द्वारा महिला के परिजनों को बुलाकर उक्त महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस के इस कार्य की परिजनों ने काफी सराहना की।