न्यूज127
उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना से हुई भारी तबाही पर हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा को अत्यंत हृदय विदारक बताते हुए कहा कि जन-धन की हुई भारी क्षति ने सभी को व्यथित कर दिया है।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, “उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने की दुखद घटना ने समस्त प्रदेशवासियों को भीतर तक झकझोर दिया है। इस आपदा से जो पीड़ा प्रभावितों ने झेली है, उसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है। मैं माँ गंगा से प्रार्थना करता हूँ कि सभी प्रभावितजन सुरक्षित रहें, दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और संकट की इस घड़ी में ईश्वर पीड़ित परिवारों को धैर्य और संबल प्रदान करें।”
उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्यों में शासन-प्रशासन, एसडीआरएफ व अन्य आपदा राहत टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हैं। केंद्र सरकार और सभी संबद्ध एजेंसियां राज्य सरकार के साथ समन्वय में कार्य कर रही हैं, ताकि प्रभावितों को यथासंभव त्वरित सहायता मिल सके।
श्री रावत ने आगे कहा कि “यह समय एकजुटता, संवेदना और सहयोग का है। संकट की इस घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। हम सभी मिलकर इस कठिन परिस्थिति से उबरने का प्रयास करेंगे।”