न्यूज 127.
देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र में महिला के साथ हुई मोबाइल लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। दोनों नशे के आदि बताए गए हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए ही मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने की बात कही।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 12-07-2024 को आर्य नगर निवासी महिला के साथ मोबाइल लूट की घटना हुई थी। घटना की सूचना पीड़िता ने 112 पर दी थी। महिला ने बताया कि चंद्रलोक कॉलोनी में बाइक सवार अज्ञात दो युवकों ने उसका मोबाइलफोन छीना था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया था।
घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो युवकों को नया गांव सड़क मार्ग पर शिव मंदिर के पास से पकड़ा। तलाशी में उनके पास से महिला से छीना गया मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के नाम आयुष और निखिल बताए गए हैं। दोनों नशे के आदी हैं तथा नशे की पूर्ति के लिए ही अभियुक्तों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था, अभियुक्त निखिल पूर्व में भी कोतवाली डालनवाला से मोबाइल लूट की घटना में जेल जा चुका है।