न्यूज127
जेल से जमानत मिलने के बाद खुली हवा में सांस लेने की वजाय लूट की वारदात को अंजाम देने निकल गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाला तो चकित रह गई। लूट करने वाले आरोपी युवक पेशेवर अपराधी है।
मोबाइल लूट और चोरी की वारदात में माहिर है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मोबाइल लूट गिरोह के तीनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आपराधिक कुंडली में ग्रह नक्षत्र लगातार जेल का स्थान दिखला रहे है। घटना रूड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की है।
कुछ दिन पूर्व रुड़की क्षेत्रांतर्गत एक के बाद एक मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं पर कड़ा रुख़ अपनाते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसपर रुड़की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए घटना स्थलों व आने जाने वाले रास्तों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पूर्व में चोरी लूट मामले में जेल जा चुके आरोपियों से पूछताछ कर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तों जुनैद पुत्र इसरार, अनस पुत्र सगीर व दानिश पुत्र इरफान को घटना में प्रयुक्त बाइक, स्कूटी व कोतवाली रुड़की पर दर्ज मुकदमे से संबंधित 03 मोबाइल व कोतवाली गंगनहर पर दर्ज मुकदमे से संबंधित 02 मोबाइल व पर्स, चाबियां बरामद की गई।
आरोपी नशे के आदी है नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपी पूर्व में भी लूट व चोरी प्रकरण में जेल जा चुके हैं।
विवरण आरोपित
१- जुनैद पुत्र इसरार निवासी ग्राम मेवड़ कला थाना कलियर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष
२- अनस पुत्र सगीर निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष
३- दानिश पुत्र इरफान निवासी उपरोक्त उम्र 19 वर्ष
अभियुक्त अनस का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 461/2023 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना पिरान कलियर
- मु0अ0सं0 75/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस चालानी थाना पिरान कलियर
3.मु0अ0सं0 480/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना पिरान कलियर - मु0अ0सं0 754/23 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना कोतवाली रूडकी
अभियुक्त जुनैद का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 47/21 धारा 392/411 भादवि चालानी थाना पिरान कलियर
480/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना पिरान कलियर
अभियुक्त दानिश का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 160/20 धारा 379/411/414 भादवि चालानी थाना पिरान कलियर
- मु0अ0सं0 163/20 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि चालानी थाना पिरान कलियर
- मु0अ0सं0 418/24 धारा 305(ए),331(3),317(2) बीएनएस चालानी थाना पिरान कलियर
बरामदगी का विवरण
1- अलग-अलग घटनाओं से संबंधित 05 मोबाइल फोन
2- घटना में प्रयुक्त बाइक व स्कूटी
3- पर्स 1
4- चाबी के गुच्छे
पुलिस टीम-
1- ASP कुश मिश्रा प्रभारी (IPS)
2- व0उ0नि0 विनोद थपलियाल
3- उ0नि0 चंद्र मोहन
4- ASI बालम सिंह
5- हेकानि0 मनमोहन भण्डारी
6- हेकानि0 प्रदीप भंडारी
7- हेड का दिनेश गुप्ता
8- का गुलबहार
9- का अमित
10- का प्रयाग जोशी