अक्षरधाम कालोनी में जनता की समस्याएं जानने पहुंचे विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल




Listen to this article

संजीव शर्मा.
कैंट सीट से भाजपा विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल सोमवार को अक्षरधाम कालोनी पहुंचे, यहां उन्होंने कालोनी के लोगों की समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ आरएस सेंगर के आवास पर कालोनी के लोगों के साथ बैठक करते हुए कहा कि कालोनी की जो भी समस्याएं हैं उनका नगर निगम और एमडीए से वार्ता कर जल्द समाधान कराया जाएगा।

पल्लवपुरम क्षेत्र में रूड़की रोड स्थित अक्षरधाम कॉलोनी में विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने डॉ आरएस सेंगर के आवास पर कॉलोनीवासियों से मुलाकात की। कॉलोनी में आ रही समस्याओं पर विशेष चर्चा की और आश्वासन दिया की अति शीघ्र ही कॉलोनी में नालियों एवं सीवर की समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। जल्द से जल्द नगर निगम एवं एमडीए के सहयोग से कॉलोनी के सीवर को ठीक कराया जाएगा।

इस दौरान कॉलोनी के अध्यक्ष प्रवीण चौहान, नरेंद्र चौधरी, विजेंद्र ढाका, दिग्विजय सिंह चौहान, जयप्रकाश गौतम, ऋषि शर्मा, पार्षद विक्रांत ढाका, मंडल अध्यक्ष जयवीर राणा, दिव्यांशु सेंगर, विशु माहेश्वरी, सार्थक चौधरी, पवन मेहता, राजेश सिसोदिया आदि लोग उपस्थित रहे।