मौसम का बदला मिजाज, रिमझिम बारिश से और बढ़ी ठंड




Listen to this article

मेरठ। मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है। दोपहर में अचानक आए परिवर्तन के साथ ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। हल्की बारिश होने से ठंड का दौर और तेज हो गया है। मौसम विभाग ने आज बारिश का अलर्ट जारी किया था।

मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ के स​क्रिय होने की वजह से मौसम में यह परिवर्तन देखने को मिला है। मौसम विभाग के मुताबिक इस समय वेस्ट यूपी के सभी हिस्सो में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। मेरठ के अलावा शामली और मुजफ्फरनगर में भी हल्की बारिश हुई है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना जतायी है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बदले मौसम का असर पर्वतीय राज्यों में भी देखने को मिलेगा। वहां भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम का यह मिजाज कल भी जारी रहने की संभावना जतायी गई है। वहीं दूसरी ओर मौसम में आए इस बदलाव के साथ ही जनजीवन पर भी इसका असर दिखा है। हल्की बारिश की वजह से बाजारों में भी सन्नाटा पसर गया है।