Kanwar Yatra 2025: दो करोड़ से ऊपर पहुंची कांवड़ लेकर वापसी कर रहे शिवभक्तों की संख्या




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार में कांवड़ मेला इस समय अपने पूरे चरम की ओर बढ़ रहा है। शुक्रवार सुबह पंचक की समाप्ति के बाद कांवड़ियों की संख्या में इजाफा हुआ है। हरकी पैडी से नारसन बॉर्डर कर नहर पटरी और हाइवे पर शिवभक्तों की टोली ही नजर आ रही है। प्

प्रशासन का दावा है कि पिछले 24 घंटे में हरिद्वार से करीब 44 लाख कांवड़ियों ने कांवड़ उठाकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया। पुलिस प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में हरिद्वार से करीब 44 लाख शिवभक्त हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारे करते हुए अपनी मंजिल की ओर प्रस्थान कर चुके हैं।

बताया कि बीती 10 जुलाई से 18 जुलाई की शाम 6 बजे तक यह संख्या 2 करोड़ 90 हजार पहुंच गई है। पुलिस के मुताबिक 34 श्रद्धालुओं के लापता होने की सूचना मिली जिसमें से 28 को सकुशल ढूंढकर उनके परिजनों से मिला दिया गया।

अलग अलग घाटों से 11 लोगों के स्नान करते समय पानी के तेज बहाव में डूबने की सूचना मिली, रेस्क्यू टीम ने सभी को सकुशल बचा लिया। गंगा के घाटों पर राहत बचाव दल की टीमें सतर्क दृष्टि से अपनी ड्यूटी कर रही हैं। सभी घाटों से ड्रोन भी नजर रखे हुए हैं।