न्यूज 127.
सेवा पुस्तिका गायब होने पर अपने कार्यालय से सभी कर्मचारियों से घर से दो दो मुट्ठी चावल मंगाने वाले अधिशासी अभियंता आशुतोष्ज्ञ कुमार पर गाज गिर गई है। शासन ने उन्हें कुर्सी से हटाते हुए उनका तबादला कर दिया है। फिलहाल उनका प्रशासनिक आधार पर तबादला कर मुख्य अभियंता लोनिवि पौड़ी से सम्बद्ध किया गया है।




