नवीन चौहान.
उधमसिंह नगर पुलिस ने एक बंद पेपर मिल में डकैती डालने आए पांच बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की है। घटना के संबंध में एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को जानकारी दी।
एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिललिया मोड से पुलभट्टा की तरफ बिजली विभाग के पावर हाउस से अन्दर की तरफ बैक द्वारा कुर्क की गयी चिराग अग्रवाल व उसके पिता अजय अग्रवाल की बन्द पड़ी P.N पेपर मिल व पल्प पेपर मिल मे उनकी सहमति से कुछ लोग लोहा ट्रक मे कटरों से काटकर चोरी कर ले जा रहे है, जिनके पास अवैध हथियार भी है।
इस सूचना पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। अन्दर फैक्टरी के पीछे की तरफ बायलर की ओर से पुलिस टीम को कुछ आवाजें सुनाई दी। नजदीक जाकर देखा तो कुछ लोग कटा हुआ लोहा एक ट्रक में लोड कर रहे थे। दो लोग गैस कटर से लोहा काट रहे थे। जैसे ही उनकी नजर पुलिस पार्टी पर गई उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए मौके से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
मौके पर 2 मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेन्डर व तीन ऑक्सीजन सिलेन्डर भरे हुए मय आक्सीजन रेग्यूलेटर के बरामद हुए। मौके पर खड़े एक TATA-LP- ट्रक के अन्दर लगभग 5 टन कटे हुए लोहे की चादरें व मशीने बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त चमन बाबू ने बताया कि मैं 8-10 सालो से अजय अग्रवाल पुत्र स्व पी0एन अग्रवाल निवासी आवास विकास ट्राजिक्ट कैम्प रुद्रपुर के पी0एन पेपर मिल व पल्प पेपर मिल मे चौकीदारी का काम करता हूँ जिसके एवज में मुझे 15 हजार रूपये तनख्वाह मिलती है। उक्त पेपर मिल का काम अजय अग्रवाल और उनके बेटे चिराग अग्रवाल देखते हैं।
उक्त फैक्ट्री को वर्ष 2016 में NGT की ओर से SDM किच्छा ने सीज किया था तथा बैंक से लोन है वर्ष 2019 मे फैक्ट्रियों को सीज किया गया था तबसे ही मेरे मालिक अजय अग्रवाल व चिराग अग्रवाल अलग अलग लोगों को उक्त फैक्ट्री की मशीनें काट काट कर बेच रहे हैं। अब तक कुल 100 ट्रक लोहा बेच चुके हैं। एक ट्रक लगभग 2 लाख रूपये का जाता है। पहले हम लोग कबाडी विनीत चौधरी निवासी रूद्रपुर को देते थे और आजकल हम लोग हमारे साथ पकडे गये कबाडी मो० जाकिर पुत्र मो0 दीन निवासी वार्ड न012 किच्छा को माल दे रहे थे। आज भी मो0 जाकिर अपनी टीम के साथ आया था मेरी अपने मालिक अजय अग्रवाल से शुक्रवार के दिन इस बारे मे बातचीत हुयी थी उन्ही के निर्देश पर हम लोग माल लेने फैक्ट्री में आते थे और मैं कटवाकर गाड़ी में लोहा भिजवाता था।
अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना पुलभट्टा में FIR – 158/2023 U/S 307 / 397/412/34/120(B) भा0द0वि0 व 3/25/4/25 आयुध अधिनियम बनाम मो0 जाकिर आदि पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मो0 जाकिर पुत्र मो0 दीन निवासी वार्ड न015 किच्छा जिला उधमसिंहनगर, वसीम पुत्र सुलेमान निवासी वार्ड न015 किच्छा जिला उधमसिंहनगर, भूरा पुत्र अज्जू निवासी वार्ड न012 किच्छा जिला उधमसिंहनगर नगर, चमन बाबू पुत्र नेमचन्द्र उम्र 28 वर्ष निवासी रायनवादा थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र, राघवेन्द्र कुमार गंगवार पुत्र झम्मनलाल निवासी गिदपुरी थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर हैं।

- गुजरात में बड़ा फेरबदल, सीएम को छोड़कर सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की पहल पर 132 ग्राहकों को लौटाए गए 1.73 करोड़ रुपये
- सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने 24 किसानों को दिया 24 लाख का ब्याजमुक्त ऋण
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा–मेलाघाट सड़क पुनर्निर्माण कार्यों का 20.89 करोड़ रुपये से शिलान्यास
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर में की विधिवत पूजा-अर्चना