तांत्रिक ने पहले 10 साल की बच्ची को जिंदा जलाया, फिर स्वयं कर ली आत्महत्या




Listen to this article

गगन नामदेव
आधुनिक युग में लोग तांत्रिकों के चक्कर में आ रहे हैं। ऐसे की एक तांत्रिक के द्वारा सनसनीखेज मामला करने का मामला सामने आया है। उसे तंत्र विधा करते हुए एक 10 साल की बच्ची को जिंदा जला दिया। फिर अपनी आत्महत्या कर ली। यह दिल दहला देने वाली घटना के बाद से सभी सकते हैं। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले में सामने आया है। घटना सीमावर्ती बाखासर थाना क्षेत्र की है। इस वारदात को अंजाम देने वाला पाक शरणार्थी है। वह पिछले दो साल से बाडमेर जिले में रह रहा था। उसका नाम राम भील बताया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस के भी होश उड़ गए क्योंकि, तांत्रिक ने एक समाधि अपने घर के अंदर बना रखी थी। पुलिस ने मौके से तंत्र विद्या की सामग्री बरामद की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस के अनुसार रामचंद्र पुत्र भोजाराम जाति भील ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब दस बजे उसकी पुत्री मंजू एवं उसके मामा की लड़की घर से करीब आधा किलोमीटर दूर हमारे रिश्तेदारों के घर से छाछ लेने के लिए निकली थी। वापस आते समय रास्ते में पहले से तैयारी करके बैठे किस्तुराराम पुत्र जोगाराम ने नाबालिग पुत्री मंजू का हाथ पकड़कर खोदे गए गड्ढे में कूद गया, जिसमें भरे हुए घास फूस में आग लगा दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जल गए एवं दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मंजू एवं किस्तुराराम को जलते देख उसके साथ गई उसके मामा की 8 वर्षीय लड़की ने घर आकर घटना की जानकारी दी थी। बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा का कहना है कि आरोपी के घर की तलाशी ली तो उसमें कुछ तंत्र-मंत्र का सामान मिला। प्रथम दृष्टया यह मामला तांत्रिक विद्या या इससे जुड़े होने का लग रहा है।