लव जिहाद का शिकार युवती गर्भवती, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा




Listen to this article


दीपक चौहान
लव जिहाद के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। नाम बदलकर गैर संप्रदाय की युवती को प्रेमजाल में फंसाने का प्रकरण सामने आया है। युवती के गर्भवती होने पर पीड़ित परिजनों ने पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है।
पुलिस के मुताबिक आर्यनगर, ज्वालापुर निवासी एक पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन (मौसी की बेटी) की मुलाकात जमालपुर निवासी दूसरे धर्म के युवक समीर से हुई। दोनों में दोस्ती हो गई तो समीर मौसेरी बहन को बहला फुसलाकर कहीं ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। जब उसकी बहन गर्भवती हो गई तो परिजनों को जानकारी लगी। पीडि़ता को लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे एम्स रेफर कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 365, 376 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसआई कोतवाली ज्वालापुर संतोष सेमवाल ने बताया कि पीडि़ता के भाई की ओर से तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़ता के बयान एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।