नवीन चौहान.
चित्रकूट जिले में सिरसावन के पास स्थित रामदरबार होटल में सैक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस देह व्यापार के मामले में होटल मालिक, मैनेजर और दलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मौके से पुलिस ने होटल के मैनेजर और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवतियां पश्चिम बंगाल की बतायी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चित्रकूट पुलिस ने बताया कि रामदरबार होटल में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। ग्राहकों से जबरन रुपये, अंगूठी और चेन आदि छीनने की भी शिकायतें मिल रहीं थी। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और बुधवार को एक सिपाही को ग्राहक बनाकर होटल में भेजा।
पुख्ता जानकारी होने के बाद मझगवां थाने की पुलिस टीम के साथ छापा मारा। होटल में देह व्यापार में संलिप्त पश्चिम बंगाल की दो युवतियां मिलीं। युवतियों ने बताया कि यहां कई अन्य जगह की युवतियां भी बुलाई जाती हैं। इस होटल में कई साल से देह व्यापार चलाए जाने की सूचना मिली है। पुलिस को होटल से सेक्स संबंधी सामग्रियां भी बरामद हुई है।
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देशों पर भूमि विवादों को एक माह में सुलझायेगी पुलिस
- उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में नए कुलपति प्रो. रमाकान्त पाण्डेय
- कड़ाके की ठंड के चलते 15 जनवरी को स्कूलों में अवकाश
- प्रेम हॉस्पिटल की अनूठी पहल, निशुल्क जांच के साथ गरीब मरीजों के लिए मुफ्त सर्जरी का संकल्प
- तप, त्याग और सनातन संस्कृति के संवाहक थे ब्रह्मलीन स्वामी चेतनानंद गिरि महाराज : श्रीमहंत रविन्द्र पुरी



