नवीन चौहान.
शिवालिक नगर की रहने वाली 102 साल की कृष्णा देवी के बाएं कूल्हे की टूटी हुई हड्डी का सफल ऑपेरशन दक्ष बालाजी ऑर्थो हॉस्पिटल में शहर के वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश सिंहल द्वारा किया गया।
बतादें मरीज का 18 वर्ष पहले दाएं कूल्हे का भी ऑपेरशन डॉ राकेश सिंहल ने ही किया था। इस ऑपेरशन में अस्पताल के स्टॉफ का भरपूर सहयोग रहा। डॉ राकेश सिंहल का कहना है कि इस उम्र में ऑपेरशन में बहुत कठनाइयाँ आती हैं, इसीलिए यह आपरेशन सामान्य आपरेशन नहीं था। हमारे सामने कई चुनौतियां थी, लेकिन स्टॉफ के सहयोग और उनके द्वारा की गई मरीज की देखभाल से यह आपरेशन सफल रहा।
अस्पताल प्रसाशन ने कृष्णा देवी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि प्रभु उनको दीर्घायु प्रदान करे। बताया कि इसके पहले इतनी उम्र में हरिद्वार में टूटी हुई हड्डी का ऑपेरशन नहीं हुआ है। यह अभी तक का रिकार्ड है कि सौ साल से अधिक की उम्र में मरीज की टूटी हडडी का सफल आपरेशन किया गया।