हरिद्वार में पकड़े गए अमीरजादे कर रहे गलत काम




Listen to this article

नवीन चौहान
शहर के आधा दर्जन अमीरजादों को ज्वालापुर पुलिस ने रंगेहाथों एक होटल के कमरे से जुआं खेलते हुए धर दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से करीब ढाई लाख की नकदी और ताश के पत्ते बरामद हुए है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी तत्वों के रसूक का पुलिस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह को शंकर आश्रम चौक स्थित एक होटल में जुआं खेलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी ने पुलिस टीम गठित की और होटल के कमरे में दबिश दी। होटल के कमरे में जुआ खेल रहे छह व्यक्तियों को धरदबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अमन उर्फ कशिश पुत्र जीवन कुमार निवासी मेन बाजार खन्ना जिला लुधियाना पंजाब, मनमोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय इंदर सिंह निवासी प्लॉट नंबर 20 रेलवे कालोनी लुधियाना पंजाब(3) सुमित पुत्र संजय निवासी आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार(4) भास्कर पुत्र उमाकांत निवासी चौक बाजार ज्वालापुर (5)अशोक पुत्र रामशरण निवासी सेक्टर 3 बीएचईएल हरिद्वार (6)नरेश पुत्र प्रभु दयाल निवासी जगजीतपुर कनखल को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 250200 रुपए नगद ताश की गड़ियों सहित बरामद हुए जिनके विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर में जुआ अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा गिरफ्तार सुदा अभियुक्त मनमोहन सिंह व अमन निवासी गण पंजाब उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग अलग अलग शहरों में होटल का कमरा बुक करा कर उसमें जुआ खेलते हैं तथा मोटी रकम जीत लेते हैं पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर श्री चंद्रभान सिंह अधिकारी एसएसआई संजीव थपलियाल एस आई लक्ष्मी प्रसाद एसआई भानु प्रताप कांस्टेबल वीर सिंह ,गजेंद्र ,संदीप ,आबिद कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार