नवीन चौहान.
झबरेड़ा थाना पुलिस ने चोरी की घटना का थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी के नेतृत्व में 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए चोरी के सामान सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 06.08. 2023 को थाने पर योगेश कुमार पुत्र रूप चंद गर्ग निवासी झबरेड़ा के द्वारा उसके गोदाम की दीवार तोड़कर अज्ञात लोगों द्वारा डिस्पोजल थाली तथा पेपर रोल चोरी करने के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना झबरेड़ा पर मुकदमा अपराध संख्या 444/23 धारा 380/457आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ मुकदमे से संबंधित अभियुक्तगण की तलाश हेतु संभावित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर, कुशल सुरागरसी पतारसी के आधार पर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 7/8/ 2023 की रात्रि के समय 4 अभियुक्त गणों को चोरी किए गए पेपर रोल तथा डिस्पोजल थाली के कट्टों के साथ झबरेड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- शिव कुमार पुत्र रणवीर निवासी ग्राम भक्तोंवाली थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार
- ईशान पुत्र गुलशेर निवासी कस्बा झबरेड़ा थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार
- सोनू पुत्र भोपाल निवासी ग्राम भक्तों वाली थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार
- अमन पुत्र केहर सिंह निवासी रविदास कॉलोनी कस्बा झबरेड़ा थाना झबरेडा जिला हरिद्वार
पुलिस टीम
1- si धर्मेंद्र राठी थानाध्यक्ष झबरेड़ा
- si नवीन चौहान
- है0 कां0 328 विकास कुमार
- कां0 559 मुकेश तोमर
- कां0 1562 सुरेंद्र चौहान

- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देशों पर भूमि विवादों को एक माह में सुलझायेगी पुलिस
- उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में नए कुलपति प्रो. रमाकान्त पाण्डेय
- कड़ाके की ठंड के चलते 15 जनवरी को स्कूलों में अवकाश
- प्रेम हॉस्पिटल की अनूठी पहल, निशुल्क जांच के साथ गरीब मरीजों के लिए मुफ्त सर्जरी का संकल्प
- तप, त्याग और सनातन संस्कृति के संवाहक थे ब्रह्मलीन स्वामी चेतनानंद गिरि महाराज : श्रीमहंत रविन्द्र पुरी



