ताला तोड़कर की गई चोरी का खुलासा, 15 लाख रुपये की मशीनरी बरामद




Listen to this article

न्यूज 127.
थाना सिडकुल पुलिस ने चोरी की एक घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चुरायी गई करीब मशीनरी और सामान बरामद किया है। बरामद सामान की कीमत करीब 15 लाख रुपये बतायी गई है।
सिडकुल पुलिस के मुताबिक बीती 7 जनवरी को राहुल चौहान पुत्र शशि पाल चौहान, निवासी शिव विहार कॉलोनी, बहादराबाद द्वारा थाना सिडकुल पर लिखित तहरीर दी थी। जिसमें बताया गया था कि किसी अज्ञात चोर द्वारा इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित उनके फार्म का ताला तोड़कर मशीनें और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना सिडकुल पर मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक शैलेंद्र ममगई द्वारा की जा रही थी। नकबजनी की घटना के शीघ्र अनावरण के ​लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर थानाध्यक्ष सिडकुल ​नितेश शर्मा और उनकी टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर आईटीसी पुल के पास से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने आपना नाम नीरज पुत्र दिनेश सिंह, निवासी ग्राम हल्दुआमाफी, थाना स्योहारा, जनपद बिजनौर बताया। उसके पास से चुराया गया सामान और चोरी में प्रयुक्त वाहन कब्जे में लिया गया। हिरासत में लिये गये आरोपी के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं। पुलिस के मुताबिक उसके पास से एक सर्वो स्टेबलाइजर, एक कन्वेयर मशीन, एक कोडिंग मशीन, एक प्लेट हीट एक्सचेंजर, दो अदर मोटर (3 HP), एक कैंपर मशीन, एक हीटिंग टनल, एक मोटर (1 HP), एक यूपीएस (ल्यूमिनस कंपनी), चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर कब्जे में ली गई है। बरामद सामान की कीमत करीब 15 लाख रुपये बतायी गई है।


बरामदगी
1.एक सर्वो स्टेबलाइजर
2.एक कन्वेयर मशीन
3.एक कोडिंग मशीन
4.एक प्लेट हीट एक्सचेंजर
5.दो अदर मोटर (3 HP)
6.एक कैंपर मशीन
7.एक हीटिंग टनल
8.एक मोटर (1 HP)
9.एक यूपीएस (ल्यूमिनस कंपनी)
10.चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली

अनुमानित कीमत ₹ 15,00,000/- (लगभग)