धार्मिक स्थल पर चोरी करने वाले पकड़े, बरामद हुआ चोरी का सामान




Listen to this article

नवीन चौहान.
थाना लक्सर पुलिस ने पिछले दिनों हुई चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद करने का दावा पुलिस ने किया है।
जानकारी के अनुसार थाना लक्सर में पिछले दिनों एक मजार पर चोरी की घटना हुई थी। जिसका मु0 अ0सं0 280/2021धारा 379 आईपीसी दर्ज किया गया था। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को ग्राम महतोली में ईख के खेत में से गिरफ्तार किया।

आरोपियों के पास से ग्राम महतोली स्थित मजार से चोरी किया गया दानपात्र तथा उसमें से निकाले गए 6300 रुपए के सिक्के तथा 21470 रु0 कुल 27770 रु0 बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद आदिल पुत्र महबूब अली निवासी ग्राम महतोली कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार और अली पुत्र महमूद हसन निवासी ग्राम महतोली कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार है।