न्यूज 127.
हरिद्वार की पॉश कालोनी शिवालिक नगर में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक होटल कारोबारी के घर में लूट की घटना को अंजाम दे दिया। घटना के समय घर में केवल होटल कारोबारी की बेटी मौजूद थी। लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरू करा दी।
घटना मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार शिवालिक नगर स्थित के कलस्टर के मकान संख्या 89 में होटल कारोबारी गुलबीर चौधरी रहते हैं। बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह घर के सामने वाले पार्क में टहल रहे थे। घर पर उनकी बेटी अकेली मौजूद थी। इसी दौरान तीन अज्ञात लोग घर पर पहुंचे। उन्होंने असलहों के बल पर कारोबारी की बेटी को आतंकित कर दिया। बदमाश बेटी को गन प्वाइंट पर लेकर सीधे घर में घुस आए। बदमाशों ने घर से नकदी, जेवरात समेट लिया और कारोबारी की कार लेकर आरोपी फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद बेटी ने घर लौटे पिता को बदमाशों के बारे में बताया। जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी जुटाने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि कारोबारी के घर से जो कार बदमाश लेकर गए वह हाइवे पर लावारिस हालत में मिली है। एसएसपी के निर्देश पर बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए है।
शिवालिकनगर में दिनदहाड़े होटल कारोबारी के घर लूट से मचा हड़कंप


