ये हैं हरिद्वार के रीयल हीरो, कोरोना मरीजों का जीवन बचानें को देंगे प्लाज्मा




Listen to this article

नवीन चौहान
कोरोना महामारी में कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे पुलिस कर्मी अब कोविड मरीजों का जीवन बचाने के लिए एक और सराहनीय कदम आगे बढ़ा रहे हैं। ये पुलिस कर्मी डयूटी के दौरान ठीक हुए और अब दूसरे मरीजों को अपना प्लाज्मा दान करेंगे। इसीलिए जनता इन्हें रीयल हीरों कह रहे हैं। जनपद में अब तक 162 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए। इनमें से ठीक होने वाले पुलिस कर्मियों ने अपनी इच्छा से प्लाज्मा दान करने की बात कही। इस संबंध में एसएसपी का
को पत्र लिखकर सूची भी सौंपी गई है। जानिए कौन देगा अपना प्लाज्मा —