नवीन चौहान
ज्वालापुर में रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज निर्माण के साथ ट्रेक पर गार्डर लॉन्चिंग काम शुरू हो गया है। अधिकारियों ने गार्डर लगवाने शुरू कर दिए हैं। अंडरब्रिज निर्माण के लिए हरिद्वार और देहरादून रूट की ट्रेनों का संचालन दो दिन के लिए स्थगित कर दिया।
उतर रेलवे मुरादाबाद मण्डल की प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि 12 नवंबर को सात घंटे (06:45-13:45)एवं 13 नवंबर को सात घंटे (06:45-13:45 का ज्वालापुर और इक्कड के बीच गेट नंबर 20 -एआर ओबी पर गार्डर लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक बंद करने के लिए पावर ब्लॉक लिया गया है। इसके अलावा 12 और 13 नवंबर को लक्सर हरिद्वार खण्ड पर ज्वालापुर- स्टेशनों के बीच गेट नंबर 20 -ए आरओबी पर दस गर्डर लॉन्चिंग के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया गया है। जिसमें 12 नवंबर को सात घंटे (0645-1345) का एवं 13 नवंबर को सात घंटे(06:45-13:45) का लिया है।
इन ट्रेनों का संचालन रहेगा बंद
— 12 व 13 नवंबर को 02017/18 नई दिल्ली देहरादून नई दिल्ली।
— 12 नवंबर को 04114 देहरादून प्रयाग।
— 13 नवंबर को काठगोदाम देहरादून काठगोदाम





