हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित एक औद्योगिक इकाई में सुनियोजित तरीके से हुई चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर खिड़की का शीशा तोड़कर फैक्ट्री परिसर में दाखिल हुए और गोदाम में रखा करीब आठ लाख रुपये मूल्य का सिल्वर रिविट चोरी कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में ग्रैपनेल्स इंडस्ट्रीज के संचालक पझानी भगवथीअप्पन ने बताया कि 25 दिसंबर की रात एक सफेद रंग की कार फैक्ट्री के बाहर आकर रुकी। कार में सवार लोगों में से दो आरोपी नीचे उतरे और फैक्ट्री की खिड़की का शीशा तोड़कर भीतर प्रवेश कर गए। अंदर घुसते ही उन्होंने गोदाम में रखे सिल्वर रिविट के भारी स्टॉक को समेटा और उसे कार में लादकर फरार हो गए।
अगली सुबह जब फैक्ट्री खुली तो कर्मचारियों को चोरी की जानकारी हुई। जांच करने पर पता चला कि गोदाम से करीब चार लाख पीस सिल्वर रिविट गायब हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख रुपये है। फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर पूरी वारदात रिकॉर्ड होना सामने आया है।
घटना के एक सप्ताह बाद, 31 दिसंबर की रात सिडकुल थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
खिड़की तोड़ फैक्ट्री में घुसे चोर, आठ लाख का सिल्वर रिविट लेकर फरार



