मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया श्रेय
न्यूज127
धर्मनगरी हरिद्वार एक बार फिर अपने ऐतिहासिक और धार्मिक वैभव के स्वर्णिम युग की ओर अग्रसर है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार आगमन के दौरान बताया कि राज्य सरकार ऋषिकेश और हरिद्वार में एक दिव्य और भव्य कॉरिडोर निर्माण की दिशा में कार्य करने जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार हो रहा है और देश-विदेश में भारतीय दर्शन के प्रति आकर्षण बढ़ा है। इसी क्रम में हरिद्वार को काशी और अयोध्या की भांति नया, भव्य और विश्वस्तरीय स्वरूप देने की दिशा में ठोस कार्य किए जा रहे हैं।
सनातन संस्कृति को समर्पित होगा कॉरिडोर:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह कॉरिडोर न केवल एक भौतिक निर्माण होगा, बल्कि यह आस्था, परंपरा और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य धरोहर के रूप में कार्य करेगा।
विदित हो कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी सोच ऋषिकेश और हरिद्वार के सौंदर्यीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। ऋषिकेश और हरिद्वार हर की पैड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगेंगे। इस परियोजना में घाटों का सौंदर्यीकरण, सुगम यातायात व्यवस्था, ध्यान-योग स्थल, धार्मिक प्रदर्शनी दीर्घा, गंगा आरती मंच, सुरक्षा तंत्र, यात्रियों के लिए डिजिटल सूचना केंद्र आदि शामिल होंगे।
वैश्विक मंच पर देवभूमि की पहचान:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के परियोजना के पूर्ण होने से वैश्विक मंचों पर देवभूमि की पहचान स्थापित होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के आध्यात्मिक युग की आधारशिला मजबूत होगी। देवभूमि उत्तराखंड सांस्कृतिक पुनर्जागरण का केंद्र बनेगा। कॉरिडोर से जुड़े प्रमुख बिंदु:
ऋषिकेश से हरिद्वार तक धार्मिक व सांस्कृतिक एकीकरण
घाटों, मंदिरों और तीर्थ स्थलों का सौंदर्यीकरण
डिजिटल इंडिया के तहत सुविधाजनक दर्शन प्रणाली
स्वच्छता, सुरक्षा व हरित प्रौद्योगिकी पर जोर
स्थानीय कलाकारों व शिल्पकारों को मिलेगा प्रोत्साहन
जनता में उत्साह, साधु-संतों ने जताया स्वागत:



