प्राचीन हनुमान मंदिर घाट पर ऐसे हुआ दीपोत्सव, देखे तस्वीरें




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार नगरी में भी अयोध्या में भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर उल्लास छाया रहा। दिनभर लोग एक दूसरे को बधाई देते रहे और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराते रहे। शाम को हरिद्वार में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जगह जगह हुआ। लोगों ने अपने घरों में भी दीपक जलाकर भगवान श्रीराम की अराधना की। इस दौरान हरिद्वार के प्राचीन हनुमान मंदिर घाट पर विशेष आरती का आयोजन किया गया। श्री राम मंदिर पुनर्निर्माण के अवसर पर हनुमान घाट पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम भगवान की भजन संध्या का आयोजन गणपति परिवार एवम महंत रवि पूरी जी द्वारा किया गया. गंगा किनारे आयोजित इस कार्यक्रम की छटा देखते ही बन रही थी। दीपक से जगमग घाट ने दीपावली की याद ताजा कर दी। ऐसा लगा मानो आज दीपावली हो।  देखे तस्वीरें —