न्यूज127
नगर विधायक मदन कौशिक अपने गृह वार्ड खन्ना नगर में पूरी तरह से घिरते नजर आ रहे है। इस वार्ड में जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशी मोनिका सैनी से ज्यादा मेहनत मदन कौशिक के भाई मुकेश कौशिक ने की और भाजपा के लिए जबरदस्त चुनाव प्रचार किया। 3530 वोटों के इस पोलिंग बूथ पर 2087 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। करीब 100 वोट डबल बने हुए थे। जबकि करीब 1400 से अधिक मतदाता बाहर होने के चलते अपने मताधिकार का प्रयोग नही कर पाए। इस वार्ड को लेकर कई तरह की चर्चाएं है।
वार्ड नंबर 19 को लेकर हरिद्वार में तमाम चर्चाएं शुरू हो गई है। कुछ लोग इस वार्ड में मदन कौशिक की प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए भाजपा प्रत्याशी की हार बता रहे है। जबकि कुछ मदन कौशिक की रणनीति के अनुरूप भाजपा प्रत्याशी की बड़ी जीत का दावा कर रहे है।
यहां वार्ड नंबर 19 में मुख्य मुकाबला भाजपा की मोनिका सैनी और कांग्रेस की आरूषि टंडन के बीच देखने को मिला। जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी स्नेहा का चुनाव प्रचार देखने को नही मिला। इस वार्ड में प्रत्याशियों की हार जीत का अंतर महज 300 से 400 वोटों के बीच रहने वाला है। दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ी। मतदाताओं के पैर पकड़ने में यह वार्ड सबसे अब्बल रहा।
मतदान के दौरान भाजपा की मोनिका सैनी के पति सचिन बेनीवाल और कांग्रेस की आरूषि टंडन के पति दीपक टंडन के बीच पोलिंग बूथ में हुई झड़प और नोकझोंक के वायरल वीडियो से नुकसान और फायदे की गुणा भाग किया जा रहा है। पंजाबी वोटों की नाराजगी की चिंता खुद मदन कौशिक को है। ऐसे में हरिद्वार की सबसे हॉट सीट वार्ड 19 को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है।
फिलहाल दोनों प्रत्याशी अपनी—अपनी जीत के दावे कर रहे है। भाजपा के सचिन बेनीवाल चार सौ वोट से जीत का दावा कर रहे है जबकि कांग्रेस के दीपक टंडन भी अपनी जीत सुनिश्चित होने का दावा कर रहे है।
विधायक मदन कौशिक के गृह वार्ड खन्ना नगर के यह हालात, 2087 पड़े वोट


