न्यूज 127.
हरिद्वार मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी के लिए भाजपा ने किरण जैसल के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा नेत्री किरण जैसल को मेयर प्रत्याशी बनाने के लिए दिल्ली से मोहर लगने के बाद घोषणा की गई।
बताया जा रहा है कि मेयर प्रत्याशी की फाइनल सूची में अंतिम दो नाम किरण जैसल और सोनिया अरोड़ा के शामिल रहे। दोनों की मजबूत दावेदारी ने संगठन को पशोपेश में डालकर रखा। लेकिन नगर विधायक मदन कौशिक की मजबूत पैरवी के चलते किरण जैसल के नाम को प्रमुखता दी गई।
