ज्वालापुर कोतवाली पुलिस पर खतरा मंडराया, दुकानदार भी जद में




Listen to this article


नवीन चौहान
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस पर खतरा मंडरा रहा है। जी हां यह बात सौलह आने सच है। नगर निगम की लापरवाही के चलते ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के तमाम जवानों पर डेंगू के डंक का खतरा मंडरा रहा है। इसी साथ ही आसपास के तमाम स्थानीय दुकानदार भी डेंगू के डंक की जद में है। स्थानीय दुकानदारों के सूचना देने के बाद भी नगर निगम पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है। नगर निगम का यह हाल तो तब है जबकि जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम को निर्देशित किया हुआ है। नालियों की साफ कराने के लिए आदेशित किया हुआ है।
बतादे कि ज्वालापुर कोतवाली के ठीक सामने की नाली गंदगी से अटी पड़ी है। नालियों में गंदा पानी रूका हुआ है। इस गंदी नाली के चलते मच्छर पैदा हो रहे है। शाम ढलते ही मच्छरों का हमला शुरू हो जाता है। कोतवाली पुलिस और आसपास के तमाम दुकानदार मच्छरों से मुकाबला करते रहते है। स्थानीय दुकानदार व समाजसेवी सुरेंद्र भटेजा ने नगर निगम के एमएनए के फोन पर नालियों में गंदगी और मच्छरों की समस्या की जानकारी दी। इसके बाबजूद समस्या जस की तस है। ऐसे में अगर पुलिस फोर्स को डेंगू हुआ तो बड़ी मुसीबत होगी। कोतवाली पुलिस वैसे ही पुलिस की कमी से जूझ रही है।