तहसीलदार बनकर कर रहे थे धन उगाही, तीन गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। खुद को रूड़की तहसीलदार बताकर ट्रकों से अवैध उगाही करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों में एक देहरादून, सहारनपुर और हरिद्वार का निवासी है। आरोपियों के पास से 9 हजार 100 की नकदी और स्कारर्पियो वाहन बरामद किया गया है। मामला बुग्गावाला थाना क्षेत्र का है।
बुग्गावाला थाना प्रभारी गोविंद कुमार को क्षेत्र में अवैध उगाही करने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक गोविंद कुमार पुलिस बल के साथ बंदरजुद घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने वहां तीन लोगों को पकड़ लिया। तीनों लोगों ने खुद का परिचय रूड़की तहसीलदार व स्टॉफ के रूप में दिया। उप निरीक्षक गोविंद कुमार को शक हो गया। सख्ती से पूछताछ की गई तो तीनों ने सच उगल दिया। आरोपियों ने अपने नाम मन्नान पुत्र खलील निवासी गिलेवाला कस्बा छुटमलपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर, परवेज चौधरी पुत्र युसूफ निवासी मंदिर वाली गली करगी चौक, सुंदर बिहार थाना पटेलनगर देहरादून और फरमान चौधरी पुत्र इमरान चौधरी निवासी बंदरजुद थाना बुग्गावाला हरिद्वार बताया। तीनों लोग बेहद शातिर प्रवृत्ति के अपराधी है। स्कारर्पियों वाहन को सड़क किनारे खड़ी करके ट्रक वाहनों से 500-500 की वसूली करते थे। स्कारर्पियो वाहन एमएच नंबर मुंबई का बताया गया है। एसआई गोविंद कुमार ने बताया कि वाहन चोरी का है या किसी से खरीदा गया है इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।