बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की सुमन नगर कालोनी और शिवालिक नगर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार तीनों शातिर अपराधी है, इन पर पहले भी अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार कोतवाली रानीपुर पर दिनांक 27/08/2021 को गली नंबर 6 सुमन नगर निवासी अतुल पुत्र नरदेव सिंह ने तहरीर देते हुए बताया था कि दिनांक 25 अगस्त 2021 से 27 अगस्त 2021 के मध्य अज्ञात चोरों द्वारा उनके बंद घर का ताला तोड़कर घर के अंदर से दो एलईडी टीवी, एक स्टैंडिंग फैन तथा एक ग्रांड अपोलो कंपनी का स्टार्टर चोरी कर लिया। जिस पर कोतवाली रानीपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 389/ 2021 धारा 380 भा. द. वि. पंजीकृत किया गया था।

इसके अलावा हाउस नंबर 12 शिवालिक नगर रानीपुर निवासी हिमांशु पुत्र विजेंद्र पाल द्वारा दिनांक 27 अगस्त 2021 को कोतवाली रानीपुर पर तहरीर दी गई। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनकी पड़ोसी बुजुर्ग महिला बलजीत कौर मकान नंबर 57 शिवालिक नगर में रहती हैं। जो कि 24/07/2021 को अपनी बेटी कमलजीत कौर के पास देहरादून स्वास्थ्य खराब होने के कारण गई थी। बलजीत कौर तथा उनकी पुत्री कमलजीत कौर ने हिमांशु को उनके घर की देखरेख के लिए कहा था।

दिनांक 21/08/2021 को हिमांशु द्वारा बलजीत कौर के गेट का ताला टूटा हुआ देखा तो अंदर चेक करने पर सारा सामान बिखरा हुआ था। तब चोरी की सूचना पर बलजीत कौर तथा कमलजीत कौर ने घर आकर अपना सामान चेक किया तो घर से हुंडई कंपनी का एक एलईडी टीवी तथा एक इंडक्शन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। तहरीर के आधार पर कोतवाली रानीपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 390/ 2021 धारा 380/457 भा. द. वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

दोनों घटनाओं के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा गहनता से सुराग रस्सी पता रस्सी की कार्रवाई करते हुए दिनांक 28/08/2021 को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सुमन नगर क्षेत्र में बंदा नंबर 7 के पास एक निर्माणाधीन मकान के अन्दर से 3 युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम वसीम पुत्र जमील निवासी बंदा रोड नाला पार छप्पर वाली मस्जिद के पास रुड़की थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार, सचिन पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम केलनपुर थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार तथा अमित पुत्र ब्रह्मपाल मूलनिवासी सुभानपुर थाना खेकड़ा जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी निकट श्री गणेश धर्म कांटा राजा बिस्कुट रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार बताया।

तीनों के पास से चोरी गए सामान में से दो एलईडी टीवी एक स्टैंडिंग फैन तथा एक ग्रांड अपोलो कंपनी का स्टार्टर तथा हुंडई कंपनी का एलईडी तथा एक इंडक्शन बरामद हुआ है। चोरी के बारे में तीनों अभियुक्त गणों ने बताया कि उन्होंने पहले दोनों घरों की निगरानी की थी। फिर अलग-अलग रात्रि में 12 से 1 बजे के आसपास मकानों का ताला तोड़कर घर में घुस गए थे और चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

इसके अलावा दो अन्य एलईडी टीवी, एक लेनोवो कंपनी का लैपटॉप मय चार्जर तथा तीन मोबाइल फोन रेडमी, सैमसंग गुरु, व नोकिया 3310 भी बरामद हुए। पकड़े गए अभियुक्त गणों से बरामद हुए अन्य सामान के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने समान इंद्रलोक कॉलोनी सिडकुल क्षेत्र से चोरी करना बताया। अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा आवासीय कॉलोनियों में घूम घूम कर बंद मकानों को चिन्हित किया जाता था। दो-चार दिन लगातार उसकी निगरानी की जाती थी और रात्रि के समय मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था। सुमन नगर में निर्माणाधीन मकान में चोरी का सामान छुपा कर रखते थे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. कुंदन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर ।
  2. अनुरोध व्यास वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार ।
  3. उप निरीक्षक प्रवीन रावत चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार ।
  4. कांस्टेबल संजय तोमर चौकी सुमन नगर थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार ।
  5. कांस्टेबल महेन्द्र तोमर चौकी सुमन नगर थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार
  6. कॉन्स्टेबल संतराम चौहान चौकी औद्योगिक क्षेत्र थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार ।
  7. कांस्टेबल संदीप सेमवाल चौकी औद्योगिक क्षेत्र थाना कोतवाली जनपद हरिद्वार।