नवीन चौहान.
कांवड़ मेला को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य एसएसपी हरिद्वार द्वारा बिना साइलेंसर की मोटर साईकिलों कि चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में थाना भगवानपुर पुलिस ने 06.07.23 को चौकी काली नदी बॉर्डर पर बिना साइलेंसर वाली तीन मोटरसाइकिल को सीज किया गया। तीनों बाइक यूपी नंबर की हैं।
सीज वाहन
1- हीरो स्पेलेण्डर मो0सा0- 02
2- स्पेलेण्डर मो0सा0- 01
पुलिस टीम
1- उ0नि0 संजय पुनिया
2- कानि0 1568 राजेन्द्र
3- कानि0 113 प्यारेलाल
- रन फॉर यूनिटी में उत्साह के साथ दौड़े पुलिस के जवान
- रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सीएमओ कार्यालय का बाबू
- रन फॉर यूनिटी में मिलकर दौड़े बच्चे, बूढ़े और जवान
- एक्शन मोड में डीएम अंशुल सिंह- लापरवाह अधिकारी सावधान, जनता की शिकायतों का होगा समाधान
- मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने दिए निर्देश, अंडरग्राउंड पार्किंग की संभावनाएं तलाशें



 
		
			


