एसएसपी के आंकलन में पास हुए तीन आरक्षी, मिला पांच-पांच सौ का इनाम




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने रिजर्व पुलिस लाईन मेरठ में चल रहे आरक्षी पुलिस प्रशिक्षण में प्रशिणार्थियों का परेड निरीक्षण के दौरान शारीरिक क्षमता का आंकलन किया।

इस आंकलन में रि0 आरक्षी 158 सचिन कुमार प्रथम, रि0 आरक्षी 208 अमन कुमार द्वितीय तथा रि0 आरक्षी 152 धुर्वेन्द्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा उत्साहवर्धन हेतु इन तीनों को 500-500/-रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।