CALL GIRL HARIDWAR उत्तरी हरिद्वार के दिल्ली गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी के आरोप में तीन युवती दो युवक गिरफ्तार




Listen to this article


न्यूज127
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम लगातार जिस्मफरोशी के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है। पुलिस टीम ने रूड़की के बाद हरिद्वार में छापेमारी की। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक /नोडल अधिकारी ÀHTU हरिद्वार सुरेन्द्र बलूनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में तीन महिलाओं और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
AHTU हरिद्वार द्वारा लगातार मिल रही देह व्यापार की सूचना पर सत्यम विहार भूपतवाला दिल्ली गेस्ट हाउस पर की गई छापेमारी की कार्यवाही में तीन महिलाए दो पुरुष मौके से गिरफ्तार किए गए। जबकि संचालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
हरिद्वार शहर के होटलों में लगातार मिल रही अवैध देह व्यापार की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के निर्देश पर दिनांक 27 /06/2025 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा सत्यम विहार भूपतवाला में स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा 3 महिला और 2 पुरुष जिस्म फ़िरोशी में लिप्त व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया पकड़े गये पुरुष के नाम (काल्पनिक नाम) 1 आजादपुत्र मिथिलेश
2 लव कुश पुत्र अनिल कुमार ।
3 पूजा पत्नी स्वर्गीय नीरज निवासी ।4 सिमरन पत्नी बंता, 5 वंदना पत्नी स्वर्गीय अरविंद, ।
व संचालक गौरव राजपूत बिजनौर उत्तर प्रदेश मौके पर नहीं मिला मौके पर मौजूद गिरफ्तार व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि यहां पर गौरव लड़कियां लेकर आता है व ग्राहकों को भी गौरव राजपूत ही भेजता है फोन के माध्यम से ही सारा सेक्स रैकेट चलता है इसके द्वारा लड़कियां विभिन्न राज्यों से मंगाई जाती है व गौरव राजपूत काफ़ी समय से इस जिस्मफरोशी के धंधे मे लिप्त है जिसका नेटवर्क देश के विभिन्न राज्यों में हैँ मोके से भारी मात्रा में केस व अनापत्ति सामग्री बरामद हुई है उपरोक्त गिरफ्तार व्यक्ति व गौरव राजपूत एक राय होकर जिस्म फरोशी का धंधा उक्त दिल्ली गेस्ट हाउस सत्यम विहार में लीज पर लेकर शातिर तरीके से धड़ल्ले से चला रहा था| उपरोक्त सभी अभियुक्त गणों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार मै थाना कोतवाली नगर मै अभियोग पंजीकृत कराया गया
जबकि संचालक गौरव राजपूत जो की मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जाएगी

✳️ टीम : जनपद हरिद्वार*
1 म0उ0निरी0 रखी रावत
3 हेका0 राकेश कुमार
4 म0हेका0 बीना गोदियाल
5 का0 दीपक
6 का0 जयराज भंडारी
7 का0 दीपक चन्द
8 म0 का0 गीता