BIG News: अलकनंदा में गिरी यात्रियों से भरी बस, कई लापता




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखंड से हादसे की बड़ी खबर सामने आयी है। यहां रुद्रप्रयाग के घोलतीर में उफनती अलकनंदा नदी में बस गिरने की जानकारी मिली है। बस में राजस्थान के यात्री बताए गए हैं जो बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने राहत कार्य करते हुए कुछ लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है। अभी हादसे की अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है।

वहीं दूसरी ओर कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेट के समीप कार खाई में गिरने की जानकारी भी सामने आयी है। कार में चार लोग बताए गए, इनमें से तीन की मौत होने की जानकारी मिली है, एक घायल को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया। देर रात हुई इस घटना में एसडीआरएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे।

एक अन्य हादसा सन बैंड के पास होने की जानकारी मिली है, इस हादसे में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें एक बैंक मैनेजर की मौत होने की जानकारी मिली है। इन हादसों की अधिकारिक पुष्टि का प्रयास किया जा रहा है।