न्यूज 127.
धोखाधड़ी व कूचरचित कर ई- रवन्ना में छेडछाड़ करने के सम्बन्ध में दर्ज मुकदमे में वांछित तीन अभियुक्तों को श्यामपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से फर्जी रवन्ना देने में इस्तेमाल किये गए सामान को भी कब्जे में ले लिया गया है।
बतादें 29.06.2025 को वादी मुकदमा मौ0 काजिम रजा प्र0 खान अधिकारी /खान निरीक्षक जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर विपक्षी गण (1) विनय कुमार बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर श्यामपुर कांगड़ी, तहसील व जिला हरिद्वार (2) ट्रक/ डम्पर संख्या UK14CA-9889 का वाहन चालक नाम पता अज्ञात (3) स्वामी / पार्टनर मै० महादेव गंगे स्टोन क्रेशर, समसपुर कटेबड़ थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार द्वारा ई- रवन्ना आई०डी० सं०- SC68011690 में कूटरचना/छेड़छाड़ कर फर्जी ई- रवन्ना बनाना जिससे राजस्व की क्षति होने व उक्त रवन्ना स्वीकार न होने पर वादी के ऊपर रायल्टी पैनेल्टी होने के सम्बन्ध में थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार पर मु0अ0सं0 62/2025 धारा 318(4),338,336(3),340(2) BNS- 2023 पंजीकृत हुआ। विवेचना के सफल निस्तारण व दोषियों की त्वरित गिरफ्तार हेतु थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गई।
विवेचक म0उ0नि0 अंजना चौहान द्वारा विवेचना में त्वरित कार्यवाही करते हुये 24 घण्टे से भी कम समय में घटना में सम्मिलित अभि0गण (1) विनय पुत्र हेमराज सिंह निवासी ग्राम श्यामपुर निकट रविदास मंदिर थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, उम्र- 30 वर्ष (2) संजय उर्फ संजू पुत्र कशमीरी सिंह निवासी पीलीपडाव थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, उम्र- 23 वर्ष (3) नकुल पुत्र स्व0 रामपाल निवासी ग्राम गाजीवाली थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभि0गणों से घटना में प्रयुक्त इलैक्ट्रॉनिक्स उपकरण बरामद किये गये है। तीनों अभि0गणों को मय बरामदशुदा माल के नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बरामदगी –
(1) एक मोबाईल फोन ओप्पो A3s कम्पनी रंग काला
(2) एक पावर केबल सीपीयू,
(3) एक पावर केबल एलसीडी
(4) एक वी.जी.ए. केबल एलसीडी
(5) एक पावर केबल कैनन कम्पनी प्रिन्टर
(6) एक यू0एस0बी0 केबल प्रिंटर कैनन कम्पनी
(7) एक माउस प्रोडोट कम्पनी
(8) एक keyboard prodot कम्पनी
(9) एक LCD मॉनीटर LG कम्पनी रंग काला
(10) एक CPU LENOVO कम्पनी रंग काला
(11) एक प्रिन्टर कैनन कम्पनी रंग काला
(12) 02 रॉयल्टी/रवन्ना की असल व कूटरचित प्रतियां (FORM J)
पुलिस टीम——
(1) थानाध्यक्ष नितेश शर्मा थाना श्यामपुर
(2) म0उ0नि0 अंजना चौहान (विवेचक)
(3) का0 321 राहुल देव
(4) का0 691 जितेन्द्र घिल्डियाल
(5) का0 सुशील चौहान
(6) हो0गा0 2485 रोहित सिंह