भाजपा की सदस्यता लेने के लिए तीन नवनिर्वाचित सदस्य रवाना, कुल संख्या 21 पर




Listen to this article


नवीन चौहान

छोटी सरकार भाजपा की बननी तय है। भाजपा ने सुनियोजित तरीके से चुनाव लड़ा। युवाओं कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतारा। लेकिन भाजपा के पंचायत सदस्यों की जीत का आंकड़ा 14 पर आकर ठहर गया। लेकिन निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत के बाद भाजपा में शामिल होने का मन बनाया। ​तीन सदस्य शामिल हो चुके है और तीन सदस्यता लेने के लिए रवाना हो चुके है।
जिला पंचायत चुनाव परिणामों के बाद से ही भाजपा के दिग्गज नेता जिला पंचायत अध्यक्ष की तैयारियों में जुट गए। पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटट व स्वामी यतीश्वरानंद ने निर्दलीय नव निवार्चित जिला पंचायत सदस्यों को शामिल करने के प्रयास तेज कर दिए। जिसमें भाजपा को सफलता मिली। फिलहाल भाजपा की सदस्यता लेने वाले नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्य टिकोला से अंशुल चौधरी ने बसपा छोड़ कर, टांडा बड़ेरा से निर्दलीय ज़िला पंचायत सदस्य नावेद आलम ने भाजपा की सदस्यता ली । निर्दलीय मुंडलाना सीट की सदस्य श्रीमती सविता सैनी पत्नी पवन सैनी भाजपा में शामिल हो चुके है। जबकि तीन अन्य सदस्य सदस्यता लेने के लिए निकल चुके है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि वीर सिंह , अलावलपुर, भूरा, श्रीचंडी सिरचंडी और मुस्तकीम चिउली भाजपा की सदस्यता ले रहे है।