एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, एक दूसरे के ऊपर रखकर जलाने का प्रयास




Listen to this article

नवीन चौहान
एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर शवों को एक के ऊपर एक रखकर जलाने का मामला सामने आया है। घटना का पता उस वक्त चला जब परिवार को कोई सदस्य घर के बाहर नहीं निकला और पड़ोसी घर के अंदर गए। तिहरे हत्याकांड की घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर एडीजी, आईजी, एसएसपी समेत पूरे जिले की सभी टीमें मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ​लिए भेज दिये।
यह घटना आगरा के थाना एत्माउद्दौला के अंतर्गत नंगला किशन लाल की है। यहां रामबीर अपनी पत्नी मीरा और 25 वर्षीय बेटे दिनेश उर्फ बबलू के साथ रहते थे। उनकी घर पर ही परचून की दुकान थी। बीती रात परिवार के लोग सामान्य दिनों की तरह सोए थे, लेकिन जब सुबह उनकी दुकान नहीं खुली तब लोगों ने उन्हें आवाज देकर बुलाना चाहा। आवाज देने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तब पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा। अंदर का हाल देखकर लोगों की सांस रूक गई। घर के अंदर एक कमरे में तीनों के अधजले शव एक के ऊपर एक पड़े हुए थे। तीनों के हाथ पैर बंधे थे। घटना के खुलासे के ​लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।